Bihar (बिहार) में पटना जिले के बख्तियारपुर शहर में एक बार फिर मां गंगा की धारा पहुंच गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 जून को घोसवरी घाट पर पूजा-अर्चना करने के बाद चैनल का उद्घाटन किया। इसके बाद खुद कुदाल से बांध की मिट्टी को हटाकर गंगा की धारा को चैनल में प्रवाहित कराया। बख्तियारपुर से पांच किलोमीटर दूर हो चुकी गंगा नदी की धारा अब इस चैनल के जरिए फिर से शहर तक पहुंच गई है। अब पूरे शहर के श्रद्धालु यहां गंगा में डुबकी लगा सकेंगे।
चैनल में गंगा जल प्रवाहित होते ही खुशी से ताली बजा कर सीएम ने किया स्वागत
मौके पर घोसवरी घाट पर गंगा आरती का आयोजन भी किया गया। घाट पर गंगा नदी की मुख्यधार से नवनिर्मित चैनल में गंगाजल प्रवाहित होते ही मुख्यमंत्री ने ताली बजाकर खुशी जाहिर की और मां गंगा को नमन किया। सीएम नीतीश कुमार ने गंगा नदी की पुरानी उपधारा के चंपापुर घोसवरी घाट से रामनगर घाट तक के पुनर्स्थापन और सक्रिय करने के काम की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सीढ़ी घाट का निरीक्षण किया। मुख्यधारा से सीढ़ी घाट तक सुगम रास्ते के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।