New Delhi news : भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी हमला बोलते हुए उसके नेता के बयान को असंवदेनशील बताया है। भाजपा ने कहा कि सपा के डीएनए में है अपराध और अपराधियों का साथ देना। भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी, तो दो दुष्कर्म पीड़ितों ने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, तो इस पर एक समाजवादी नेता ने असंवेदनशील बयान दिया था कि ‘लड़कों से गलती’ हो जाती है। इसके साथ नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपित मोइन खान के बचाव में उतरे सपा नेता का यह कहना कि इतनी रात को आरोपित के घर जाने का क्या उद्देश्य है, यह उनके असंवेदनशीलता को दर्शाता है। इससे अपराधियों की हिम्मत भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों को धर्म, विचारधारा या राजनीतिक दल के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए। उन्हें ‘अपराध या अपराधी’ के तौर पर ही देखा जाना चाहिए। साफ है कि समाजवादी पार्टी के डीएनए में अपराधियों का साथ देने की प्रवृत्ति रही है। यह समाजवादी पार्टी के राजनीतिक डीएनए का वर्णन करने के लिए पर्याप्त है।
भाजपा का सपा पर हमला, कहा- सपा के डीएनए में है अपराध और अपराधियों का साथ देना
Share this:
Share this: