प्रतिनिधिमंडल ने योगी सरकार से की सहायता राशि बढ़ा कर 25 लाख रुपये करने की मांग
Ayodhya New : भारतीय जनता पार्टी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को अयोध्या जिले के भदरसा में सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग लड़की के परिजनों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को पहले दी गयी पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता को बढ़ा कर 25 लाख रुपये किये जाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने यह भी कहा कि योगी सरकार इस मामले के दोषियों पर ऐसी सख्त कार्रवाई करेगी कि कई पीढ़ियां इसे याद रखेंगी। तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद, उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप और संगीता बलवंत शामिल हैं।
हम पूरी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे
मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में सांसद निषाद ने कहा, ‘हमने पीड़िता की मां से बात की है। हम पूरी रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। हमारी उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले के दोषियों को बख्शनेवाली नहीं है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव डीएनए जांच की बात करते हैं। वह पीडीए की बात करते हैं, लेकिन उन्हें इस बेटी का दर्द दिखाई और सुनाई नहीं देता। हमारी सरकार उन दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगी कि कई पीढ़ियां इसे याद रखेंगी।’
यह समाज को शर्मिंदा करनेवाला अपराध
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा, ‘यह समाज को शर्मिंदा करनेवाला अपराध है। हम इसकी निंदा करते हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव नारको और डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि समाजवादी लोग पीड़िता के परिवार के साथ नहीं हैं, अपराधियों के साथ हैं। समाजवादी पार्टी की असलियत आखिर सामने आ ही गयी। देश-प्रदेश की जनता देख रही है कि पीड़ित परिवार को हमने आश्वस्त किया है कि इस मामले का एक भी अपराधी बचेगा नहीं, योगी की सरकार अपराधियों को मिट्टी में मिला कर दम लेगी। सपा को जवाब देना ही होगा। अपराधियों की हर अवैध सम्पत्ति की जांच होगी। जो अवैध सम्पत्ति होगी, वह सरकार अपने कब्जे में लेगी। प्रतिनिधिमंडल की सदस्य संगीता बलवंत ने कहा कि योगी सरकार का यह मानना है कि पीड़ित किसी भी जाति का हो, किसी भी धर्म का हो, उसे न्याय मिलना चाहिए। दोषी कितना ही रसूखदार हो, उसे सजा मिलनी ही चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर कार्रवाई की है।