होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बंगाल की 4 और पंजाब एक विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए BJP ने इन प्रत्याशियों पर जताया भरोसा

IMG 20240618 WA0016

Share this:

New Delhi news : विधानसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा के बाद बीजेपी ने पश्चिम बंगाल और पंजाब के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। दरअसल, 7 राज्यों की 13 सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। जबकि नतीजे 13 जुलाई को आएंगे बीजेपी ने बंगाल की 4 और पंजाब की एक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा की है।

ये भी पढ़े:ऐसी घिनौनी हरकत क्यों, गन्ने के जूस में थूक मिलकर बेचना, कितनी गिरी हुई भावना…

जालंधर वेस्ट से शीतल अंगुराल उम्मीदवार, पहले थे आम आदमी पार्टी से विधायक

BJP की इस लिस्ट में जालंधर वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए शीतल अंगुराल को उम्मीदवार बनाया है। 2022 के चुनाव में अंगुराल आम आदमी पार्टी की टिकट पर इसी सीट से चुनाव जीते थे लेकिन लोकसभा चुनावों से पहले अंगुराल BJP में शामिल हो गए और विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद अंगुराल ने इस्तीफा वापस लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर आग्रह किया था परंतु अध्यक्ष के द्वारा इस्तीफा पहले ही मंजूर कर लिया गया था। जिससे यह सीट रिक्त हो गया । इसके बाद यह सीट रिक्त होने के कारण यहां उपचुनाव की घोषणा हुई थी।

पश्चिम बंगाल से चार उम्मीदवारों को टिकट

वहीं भाजपा ने पश्चिम बंगाल के रायगंज से मानस कुमार घोष, राणाघाट दक्षिण से मनोज कुमार बिस्वास, बगदा से बिनय कुमार बिस्वास और मानिकताला से कल्याण चौबे भट्टाचार्य पर भरोसा जताया है।

देश के 7 राज्यों की 13 सीटों पर होंगे उपचुनाव

गौर तलब है कि इलेक्शन कमीशन ने अभी हाल में ही बिहार, बंगाल, MP समेत 7 राज्यों की रिक्त हुई 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। इसके लिए 10 जुलाई को मतदान होना है। इस चुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।
बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इलेक्शन कमीशन के अनुसार, इन सीटों के लिए नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 21 जून है । नामांकन किए गए मत पत्रों की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नाम वापस की अंतिम तिथि 26 जून तय की गई है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates