Kolkata news : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान पूरा होते ही मोदी को बहुमत मिल चुका है। अमित शाह ने कहा कि इन चार चरणों में 380 सीटों के लिए मतदान सम्पन्न हो चुका है। बंगाल में 18 सीटों पर मतदान हो चुका है। शाह ने दावा किया कि इन 380 में से 270 सीटें जीत कर प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है, आगे की लड़ाई 400 पार करने की है।
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मतुआ बहुल क्षेत्र बनगांव में मंगलवार को चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि ममता दीदी आपका समय खत्म हो गया है। इस बार पश्चिम बंगाल में भाजपा यदि लोकसभा की 30 सीटें जीतीं, तो विधानसभा के आगामी चुनाव में राज्य में भी भाजपा की सरकार बनेगी।
गृहमंत्री शाह ने मौजूदा सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर के पक्ष में आयोजित जनसभा में कहा कि मतुआ एवं नामशुद्र समुदाय के लोगों ने 2019 में शांतनु ठाकुर को सांसद बनाया, तो मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। ममता और राहुल गांधी पर एक साथ हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी और राहुल बाबा दोनों को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन वे नहीं गये, क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक की चिन्ता थी। उनके वोटबैंक घुसपैठिये हैं, जबकि हमारे वोट बैंक यहां आये मतुआ, नामशुद्र समुदाय के लोग हैं। उन्होंने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा से आये लोग हमारे वोट बैंक हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने कांग्रेस पर दलितों के अधिकारों के हनन का आरोप लगाते हुए कहा कि 2013 से पहले कांग्रेस ने दलित समुदाय के विकास के लिए केवल 41 करोड़ रुपये का आवंटन किया था, जबकि मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया। उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम का जिक्र कर कहा कि ममता दीदी कहती हैं कि नागरिकता अधिनियम को रोक लेंगी। मैं चुनौती देता हूं ,रोक कर दिखायें। यह केन्द्र का विषय है, आपके हाथ में कुछ भी नहीं है। शाह ने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ‘यहां पर (बंगाल में) कटमनी, घुसपैठ, बम धमाके और सिंडिकेट राज, ममता दीदी नहीं बंद कर सकती हैं, इसे सिर्फ मोदी जी ही बंद कर सकते हैं। चिटफंड घोटाले वाले, शिक्षक भर्ती घोटाले वाले, नगरपालिका भर्ती घोटाले वाले, राशन घोटाले वाले, गाय और कोयला तस्करी करने वाले व पैसे लेकर सवाल करनेवालों को जेल जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। किसी को छोड़ा नहीं जायेगा।’
गृह मंत्री ने कहा, ‘ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं कि सीएए के तहत नागरिकता के लिए जो भी अर्जी करेगा, उसे तकलीफ होगी। मतुआ समाज के लोगों को मैं आश्वस्त करने आया हूं कि किसी को कोई तकलीफ नहीं होगी। नागरिकता भी मिलेगी और देश में सम्मान के साथ जी भी पाओगे। दुनिया की कोई ताकत मेरे शरणार्थी भाइयों को भारत का नागरिक बनने से रोक नहीं सकती, यह नरेन्द्र मोदी जी का वादा है।’