Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राहुल गांधी के बयान को ले भाजपा ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा, पुरी बोले- हिंदू भावनाएं आहत हुईं

राहुल गांधी के बयान को ले भाजपा ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा, पुरी बोले- हिंदू भावनाएं आहत हुईं

Share this:

Shakti vinash ka bigul fhukane, Parliament election 2024, Breaking news, National top news, national news, national update, Rahul Gandhi, national news, new Delhi top news :कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हर बयान में विपक्ष पर हमला कर रहे हैं। मोदी ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर मुंबई की रैली में ‘शक्ति’ के विनाश का बिगुल फूंकने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लिए हर मां-बेटी ‘शक्ति’ का स्वरूप है। उनके लिए वह अपनी जान लगा देंगे। राहुल गांधी की “शक्ति के खिलाफ लड़ाई” वाले बयान पर भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस नेता के विरुद्ध चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मीडिया से कहा कि उन्होंने राहुल गांधी की टिप्पणियों को शब्दशः पढ़ा और चुनाव आयोग में इसे रखा है। राहुल गांधी ने रविवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित एक रैली में कहा था कि हिन्दू धर्म में शक्ति शब्द होता है। हम शक्ति से लड़ रहे हैं…एक शक्ति से लड़ रहे हैं। अब सवाल उठता है कि वह शक्ति क्या है? जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है। सही है…सही है कि राजा की आत्मा ईवीएम में है… हिंदुस्तान की हर संस्था में है। ईडी में है, सीबीआई में है, आयकर विभाग में है।

राहुल गांधी ने जो कहा था, मैंने हूं बहू वही पढ़ा

आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद हरदीप पुरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा था, मैंने हूं बहू वही पढ़ा। किस बाबत हमने वहां विस्तृत रिपोर्ट दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कई लोगों की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया। उन्होंने ‘नारी शक्ति’ का भी अपमान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राहुल गांधी की “शक्ति” टिप्पणी पर भाजपा के हमले का नेतृत्व करते हुए कहा कि जो लोग “शक्ति” को नष्ट करना चाहते हैं, वे स्वयं नष्ट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप हिंदुओं की भावनाओं आहत कर रहे हैं। ऐसा कहना शर्मनाक है। 

पीएम मोदी ने राहुल के बयान को बनाया सियासी मुद्दा

राहुल गांधी के बयान को लेकर मोदी अपने हर बयान में विपक्ष पर हमला कर रहे हैं। मोदी ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर मुंबई की रैली में ‘शक्ति’ के विनाश का बिगुल फूंकने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लिए हर मां-बेटी ‘शक्ति’ का स्वरूप है और वह उनके लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में लड़ाई ‘शक्ति के विनाशकों’ और ‘शक्ति के उपासकों’ के बीच है। उन्होंने कहा कि आगामी चार जून को स्पष्ट हो जाएगा कि कौन ‘शक्ति’ का विनाश करने वाले हैं और किसे ‘शक्ति’ का आशीर्वाद प्राप्त है। मोदी ने कहा कि आज भी मैं शक्ति की उपासना करता हूं। देश के कोटि-कोटि लोग हिंदू धर्म की इस शक्ति के उपासक हैं। मेरे लिए देश की नारी शक्ति, इसी शक्ति का प्रतिबिंब है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘इंडी अलायंस’ के लोग इस ‘शक्ति’ को ‘कुचलना और तबाह’ करना चाहते हैं। 

Share this: