National News Update, New Delhi, Clean Chit To BJP MP By Delhi Police, Sexual Abuse Accused : गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने देश के लोगों को बड़ी खबर दी और बताया की यौन शोषण के आरोपी बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पाक-साफ हैं। पुलिस ने उन्हें चार्जशीट में क्लीन चिट दे दी है। पहले से ही ऐसी ही संभावना जताई जा रही थी। दिल्ली पुलिस पर कई सवालात भी खड़े हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नाबालिग महिला पहलवान के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की गई है। कैंसिलेशन रिपोर्ट उन मामलों में दायर की जाती है, जब कोई पुष्टिकारक साक्ष्य नहीं मिलता है। मतलब यह है कि इस मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला है। चार जुलाई को अगली सुनवाई होगी। इसके साथ ही यह सवाल भी खड़ा होता है कि अब महिला पहलवानों और उनके साथ खड़े लोगों का अगला कदम क्या होगा। अनुमान है कि इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है।
दिल्ली पुलिस ने दो अदालतों में चार्जशीट दाखिल की
दिल्ली पुलिस की ओर से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामले में गुरुवार को दो अदालतों में चार्जशीट दाखिल की। एक चार्जशीट 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज केस में रॉउज एवन्यू कोर्ट में दाखिल की गई। वहीं, दूसरी चार्जशीट पटियाला कोर्ट में नाबालिग की शिकायत पर दर्ज केस में दाखिल की गई। नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों में दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह को क्लीन चिट दे दी है।
दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने कहा कि हमने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धारा 354, 354-A एवं D के अंतर्गत चार्जशीट दाखिल की है और विनोद तोमर के खिलाफ धारा 109, 354, 354 (A), 506 के तहत चार्जशीट दायर की है। हमने POCSO में शिकायतकर्ता और कथित आरोपी के बयान के तहत कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है।