Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की सात, चण्डीगढ़ की एक तथा पश्चिम बंगाल की एक सीट मिला कर कुल नौ लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है।
पार्टी ने एसएस अहलूवालिया को पश्चिम बंगाल की बर्धमान के बजाय इस बार आसनसोल लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। यहां तृणमूल के टिकट पर पूर्व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में हैं। पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को बलिया से टिकट दिया गया है। चण्डीगढ़ से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन को टिकट दिया गया है।
आज घोषित नामों की सूची इस प्रकार है… चंडीगढ़ से संजय टंडन, मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशांबी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर (एससी) से बीपी सरोज, गाजीपुर से पारसनाथ राय और आसनसोल से एसएस अहलूवालिया का नाम है।