Election 2024, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news :भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अंतरिम जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से मामले का संज्ञान लेने की सिफारिश की है। पार्टी का कहना है कि स्वयं अपनी पार्टी में तानाशाही रवैया अपनाने वाले अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री को तानाशाह बता रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से की गयीं टिप्पणियों का जवाब देते हुए कहा कि वह भी मान चुके हैं कि देश में फिर प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बन रही है। त्रिवेदी ने कहा कि हमारी पार्टी से नफरत करनेवाले नेता अगर हमें 230 सीटें दे रहे हैं, तो जनता अपने विवेक से अंदाजा लगा सकती है कि भाजपा की कितनी सीटें आ रही हैं। त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री को अंतरिम जमानत देते समय कहा गया था कि वह अपने केस के सही या गलत होने पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हालांकि, आज अपने भाषण में केजरीवाल ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। यह जमानत की शर्तों का उल्लंघन है, सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेना चाहिए।
भाजपा के संविधान में उम्र को लेकर कोई व्यवस्था नहीं
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिटायरमेंट को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में उनके रिटायरमेंट का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष किसी मुगालते में न रहे। मोदी हमारे नेता हैं और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट में कहा कि केजरीवाल और पूरा इंडी गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गया है। देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है।
मोदी 2029 तक ही नहीं, उससे आगे भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे : अमित शाह
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिटायरमेंट को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और इंडी अलायन्स वालों को खुश होने की जरूरत नहीं है। मोदी 2029 तक ही नहीं, उससे आगे भी भाजपा और देश का नेतृत्व करते रहेंगे।
अमित शाह लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को हैदराबाद में पत्रकार वार्ता में कहा, ‘ मैं अरविंद केजरीवाल एंड कम्पनी और पूरे इंडी गठबंधन से यह कहना चाहता हूं कि मोदी 75 साल के हो जायें, इससे आपको आनन्दित होने की जरूरत नहीं है। भाजपा के संविधान में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ही इस कार्यकाल को पूरा करेंगे और भविष्य में भी मोदी ही देश का नेतृत्व करते रहेंगे। इसको लेकर भाजपा में कोई असमंजस नहीं है।