देश में अलग-अलग जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों के विभिन्न प्रकार के वायरल होते वीडियो और फोटो से पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा धूमिल होती है। फरवरी महीने में सदर थानाध्यक्ष का शराब और शबाब के साथ वायरल वीडियो और फोटो मामले में कार्रवाई चल ही रही है कि इसी बीच 28 April को एक और पुलिस पदाधिकारी का मामला सामने आया है। ताजा मामला बिहार में सहरसा जिले के डरहार ओपी का है। यहां किसी महिला को मदद करने के बदले में ओपी प्रभारी द्वारा मालिश करवाया जा रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रही सच्चाई
ओपी प्रभारी शशि भूषण सिन्हा खुले बदन बिस्तर पर बैठे हुए मोबाइल फोन से बातचीत कर रहे हैं। वायरल वीडियो के अनुसार ही पता चलता है कि महिला को कोई काम है। एक महिला मालिश कर रही है। दूसरी महिला बिस्तर के सामने कुर्सी पर बैठी हुई है, जबकि मोबाइल फोन पर पदाधिकारी स्पीकर ऑन कर कह रहे हैं कि दो महिला जाएगी आधार कार्ड लेकर। काफी गरीब है। दस हजार रुपये मेरा ही खर्चा हो रहा है। फोन पर दूसरी ओर बातचीत कर रहा व्यक्ति सोमवार को महिलाओं के आने की बात कह रहा है।
SP लिपि सिंह ने किया सस्पेंड
बताया जा रहा है कि महिला अपने बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए ओपी प्रभारी का मालिश कर रही है। इधर वीडियो वायरल होते ही एसपी लिपि सिंह ने एसडीपीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। गुरुवार शाम में एसपी लिपि सिंह ने कहा कि प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।