Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

blind faith : जवान बने रहने के लिए महिलाओं की देता था बली, इसके बाद… 

blind faith : जवान बने रहने के लिए महिलाओं की देता था बली, इसके बाद… 

Share this:

National news : केरल (Kerala)  के पतनमतिट्टा जिले में काला जादू ( black magic) के नाम पर दो महिलाओं (two womens) की बलि देने (to sacrifice) की सनसनीखेज घटना (sensational event) की चर्चा अभी थमी भी नहीं है कि इसी जिले में गुरुवार को एक 41 वर्षीय (41 year old woman) महिला को बच्चों से जुड़ा जादू टोना (witchcraft occultism)  करने के आरोप में पुलिस ने पकड़ा। यह कार्रवाई सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral)  हो रही एक वीडियो क्लिप (video clip)  के बाद की गई। इसमें एक बच्चे (one child) को काला जादू (black magic) के दौरान बेहोश (Unconscious) होते हुए दिखाया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी हमेशा जवान बने रहने और ज्यादा पैसा कमाने के लिए काला जादू करता था। इस क्रम में महिलाओं की बलि देने के बाद वह शव के कुछ हिस्सों को कच्चा तो कुछ को पकाकर खा जाता था। इसके बाद शेष बचे शव के अंगों को वह जमीन में गाड़ देता था।

मंत्रों के जाप के साथ महिला ने किया नृत्य 

इस वीडियो क्लिप में पहले महिला ने मंत्रों का जाप किया ( chanted mantras) और नृत्य (dance) किया। जादू टोना (witchcraft occultism)  करते समय बच्चा महिला के ठीक सामने बैठा था। पुलिस ने महिला के 39 वर्षीय पति (39 year old har husband) को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारी (police officer) के अनुसार डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम मामले की जांच करेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार वायरल क्लिप पुरानी लग (old video clip)  रही है, इसकी जांच होगी।

केरल सरकार मामले को लेकर बेहद गंभीर

इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया (reaction) देते हुए केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज (health minister Veena George) ने कहा कि सरकार ने मामले को बेहद गंभीरता (very seriously)  से लिया है। मंत्री ने कहा कि ऐसी गतिविधियों के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई (big action) की जाएगी। समाज को ऐसी प्रथाओं के खिलाफ एकजुट (unite) होना चाहिए। इस बीच एलंथूर गांव में दो महिलाओं की बलि (2 women sacrificed) देने की घटना के बाद क्षेत्र में रोष है।

12 और लापता महिलाओं की जांच शुरू

मानव बलि (human sacrifice) के दो मामले उजागर (expose)  होने के बाद पुलिस (police) ने अब उन 12 लापता महिलाओं (12 missing women) की जांच करने का भी निर्णय लिया है। बता दें कि यह महिलाएं 2017 के बाद से गायब हैं। पुलिस को आशंका ( police suspects) है कि कहीं कुछ और महिलाएं भी मानव बलि का शिकार तो नहीं हुई हैं। 

मोहम्मद शफी समेत तीन को किया गया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि गत मंगलवार को पतनमतिट्टा पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी, भगवल सिंह और उसकी पत्नी लैला को दो महिलाओं की बलि देने के आरोप (accused of sacrificing)  में गिरफ्तार किया था। ये महिलाएं जून और सितंबर में  लापता हुई थीं। इन महिलाओं को पतनमतिट्टा जिले के एलंथूर गांव से झांसा देकर (bluffing) बुलाया गया था और फिर इनकी बलि दे दी गई। आरोपियों ने ज्यादा पैसा कमाने और हमेशा जवान बने रहने के चक्कर में काले जादू के नाम पर ये घृणित कार्य (heinous act) किया था। आरोपितों ने बलि के बाद उनके अंगों के टुकड़े-टुकड़े (Fragments)  कर दिए थे। कुछ अंगों को पकाकर तो कुछ को कच्चा खाया था। बाकी अंगों को घरों के पीछे दबा दिया था।

Share this: