Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

तीनों सेनाओं के लिए संयुक्त थिएटर कमांड का ‘ब्लूप्रिंट’ तैयार, अब मंजूरी का इंतजार, जानें क्या होगा फायदा

तीनों सेनाओं के लिए संयुक्त थिएटर कमांड का ‘ब्लूप्रिंट’ तैयार, अब मंजूरी का इंतजार, जानें क्या होगा फायदा

Share this:

National news, National update, New Delhi news, Indian army, joint theater command,  latest National Hindi news : आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के लिए संयुक्त थिएटर कमांड की रूपरेखा तैयार हो गयी है। रक्षामंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय रक्षा समिति के प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के बाद अब भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार है। चीन-पाकिस्तान के लिए एक-एक और समुद्री खतरे के लिए अलग से एक कमांड होगी। एक एयर कमांड होगी, जिसमें तीनों सेनाओं की वायु सम्पत्तियां एक साथ काम करेंगी। मिलिट्री थिएटर के नीचे सभी सेनाएं एक की तरह काम करेंगी। इस तरह कुल पांच थिएटर कमांड के हवाले पूरे देश की जमीनी, समुद्री और हवाई सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी।

जनरल बिपिन रावत ने शुरू की थी यह प्रक्रिया

दुनिया में बदलते युद्ध के पारम्परिक तौर-तरीके और ‘मॉडर्न वार’ को देखते हुए चीन एवं अमेरिका की तर्ज पर तीनों सेनाओं का पुनर्गठन करके थिएटर कमांड बनाने की प्रक्रिया देश के पहले सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत ने शुरू की थी, लेकिन हेलीकॉप्टर दुर्घटना में उनके निधन के बाद से यह प्रक्रिया धीमी पड़ गयी थी। सशस्त्र बलों ने रक्षामंत्री की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय रक्षा समिति के तहत थिएटर कमांडरों के प्रस्ताव के साथ एकीकृत थिएटर कमांड की अंतिम रूपरेखा तैयार की है, लेकिन मानव संसाधन से सम्बन्धित कुछ मामलों पर निर्णय लिया जाना बाकी है। इन प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के बाद अब भारत सरकार की मंजूरी का इंतजार है।

वर्तमान समय में सेना और वायु सेना के पास सात-सात, जबकि नौसेना के पास तीन कमांड हैं

मौजूदा समय में सेना और वायु सेना के पास सात-सात, जबकि नौसेना के पास तीन कमांड हैं, लेकिन पुनर्गठन होने पर थिएटर कमांड में भारत की तीनों सेनाओं नौसेना, वायुसेना और थल सेना की टुकड़ियां शामिल होंगी। कुल बननेवाले पांच थिएटर कमांड में चीन और पाकिस्तान के लिए एक-एक और समुद्री खतरे के लिए अलग से एक कमांड होगी। एक एयर कमांड होगी, जिसमें तीनों सेनाओं की वायु सम्पत्तियां एक साथ काम करेंगी। इस तरह कुल पांच थिएटर कमांड के हवाले पूरे देश की जमीनी, समुद्री और हवाई सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। यह थिएटर कमांड किसी भी खतरे के खिलाफ त्वरित और समय पर जवाबी कार्रवाई में भारत को बड़ा बढ़ावा देंगे। थिएटर कमांड के तैयार किये गए ‘रोडमैप’ को लागू किये जाने पर भारत ऐसा करनेवाला तीसरा देश हो जायेगा।

समिति थिएटर कमांडरों के काम की निगरानी करेगी

अधिकारियों ने कहा कि थिएटर कमांड की संरचनाओं में सरकार की मंजूरी के आधार पर और बदलाव हो सकते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि चीफ आफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) के सदस्यों के भी रक्षा समिति का हिस्सा होने की सम्भावना है, जो थिएटर कमांडरों के काम की निगरानी करेगी। सीओएससी में तीनों सेना प्रमुख और चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) शामिल होंगे, जो रक्षा के उच्च मामलों से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण निर्णय लेंगे। थिएटर कमांड की संरचनाओं में एक वाइस सीडीएस और एक डिप्टी सीडीएस की भी नियुक्ति होने की सम्भावना है, जो खरीद और अन्य रक्षा-सम्बन्धी पहलू, संचालन, खुफिया और योजना, प्रशिक्षण के कार्यक्षेत्र की देख-रेख करेंगे।

Share this: