– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने की करोड़ों की धोखाधड़ी, आप भी जानिए सच्चाई…

IMG 20240601 WA0011

Share this:

Bollywood actor Sunny Deol committed fraud worth crores, you also know the truth…, Bollywood masala, Bollywood update, B town, Bollywood news, Mumbai news, Entertainment, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : दुनिया के चाहे किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले लोग हों, आरोप लगा करते हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि और आरोप लगाने वाला कौन है। उसने किस पर आरोप लगाया है और अंततः उस आरोप का हुआ क्या। आज कालिया खबर चर्चा का विषय बन गई है कि फिल्म प्रोड्यूसर सौरभ गुप्ता ने बॉलीवुड एक्टर सनी देओल पर जलसा जी का आरोप लगाया है।

फिल्म को करने में देरी करते रहे और पैसा भी ले लिया

सनडाउन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक सौरव गुप्ता ने आरोप में कहा कि अभिनेता सनी देओल ने उनसे बड़ी रकम ठगी है। बता दें क‌ि 2016 में एक फिल्म के लिए देओल से संपर्क किया था और इसके लिए एडवांस भी दिया था। फिल्म प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने बताया क‌ि सनी देओल फिल्म को करने में देरी करते रहे और यहां तक कि पैसा भी ले लिया। लेकिन उस पर काम नहीं शुरू किया। प्रोड्यूसर ने कहा, ‘हमने उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर एक करोड़ रुपए दिए थे। हमारी फिल्म शुरू करने की बजाय, उन्होंने साल 2017 में पोस्टर बॉयज पर काम करना चुना। मैंने उन्हें 2.55 करोड़ रुपए से ज्यादा दिए और उनके कहने पर पर स्क्रिप्ट और निर्देशक भी बदल दिए। हमने शूटिंग शुरू करने के लिए स्टूडियो भी बुक कर लिए. लेकिन सब बेकार गया। उन्होंने आगे कहा उनकी टीम ने हमें धोखा दिया है।

साइनिंग अमाउंट 4 करोड़ रुपये तय था

गुप्ता ने यह भी कहा, ‘हमने साइनिंग अमाउंट 4 करोड़ रुपये तय किया था, लेकिन जब हमने समझौता देखा, तो उसमें 8 करोड़ रुपये थे। उन्होंने प्रॉफिट शेयरिंग अमाउंट भी 2 करोड़ रुपये जोड़े थे। जब मैंने इन बातों को बताया, तो उनकी टीम ने हमें कोई जवाब नहीं दिया। हमने एक नोटिस भी भेजा, लेकिन उनकी टीम ने कहा कि वह देश में नहीं हैं। ‘इसके बाद प्रोड्यूसर ने इस पूरी बात पर इंसाफ की उम्मीद की है। सौरव गुप्ता ने कहा, मैं एक आउटसाइडर हूं, जो इंडस्ट्री में फिल्म बनाने आया है। हालांकि मेरे साथ धोखा हुआ है और मुझे नहीं पता इसका अंत कब होगा। मैंने अपनी मेहनत का कमाया पैसा ताकतवर आदमी से खो दिया है। बेशक उनके साथ सहयोग करने की कोई उम्मीद नहीं है, मैं सिर्फ न्याय चाहता हूं और अपना पैसा वापस पाना चाहता हूं।’ इस मामले में सनी देओल या उनकी टीम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates