Muradabad Uttar Pradesh news : योगगुरु स्वामी रामदेव ने एक बार फिर नशे पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का संस्थापक और जनक कहे जाने वाले मुहम्मद अली जिन्ना भी खूब शराब पीता था, इसलिए उसकी जल्दी मृत्यु हो गई। आज के दौर में माया नगरी कहा जाने वाला बालीवुड भी नशे की चपेट में है। बड़े से बड़े अभिनेता और अभिनेत्री इसकी गिरफ्त में हैं। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। उसे जेल भी जाना पड़ा। सलमान खान भी ड्रग्स लेता है लेकिन, आमिर खान का पता नहीं। उक्त बातें बाबा रामदेव ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
बॉलीवुड की हीरोइनों का तो ईश्वर ही मालिक
नशाखोरी पर चिंता जताते हुए रामदेव ने सर्वप्रथम बॉलीवुड पर गंभीर चोट किया। मैंने कहा कि हीरोइनों का तो ईश्वर ही मालिक है। नशा करने के लिए योग गुरु ने साधु संतों को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने तंबाकू, खैनी और गांजा पीने वाले साधु संतों पर भी कटाक्ष किया। कहा कि महाकुंभ की पवित्र धरा पर गांजा पीने वाले साधु-संत अपने आचरण के खिलाफ जाकर नशा कर रहे थे। मेरे टोकने पर साधु-संतों ने गांजा का त्याग कर दिया। उन्होंने राजनीति में जातिवाद पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जातिवाद के नाम पर राजनीति समाज को बांट रही है। जब भी इलेक्शन होता है, जातिवाद के नाम पर वोटरों का बंटवारा हो जाता है।
धर्म के रास्ते पर चल रहे मोदी और योगी
बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को योग, वेद, धर्म, पवित्रता और ऋषियों के रास्ते पर चलने वाला बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे ही प्रयासों से दुनिया की आधी जनसंख्या योग के मार्ग पर चलने लगेगी। ढोंग, पाखंड, जातिवाद और व्यसन की मुक्ति से नए राष्ट्र का निर्माण होगा। बीड़ी, सिगरेट, शराब से दूर रखना ही राष्ट्र निर्माण का आधार है।