Bollywood singer Sonu Nigam was shocked by BJP’s defeat in Ayodhya, later came to know…, Dharm adhyatm, Ram Mandir Ayodhya, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Ayodhya dham news, UP news : अयोध्या में बीजेपी को मिली इतनी बड़ी हार के बाद बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को सदमा सा लग गया। उनकी खुद की भावना आहत हो गई और वह अयोध्यावासियों को भला बुरा कहने पर उतर आए। उन्होंने ने एक ट्वीट किया है। यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन, बाद में सब कुछ गलत पता चला।
एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आए
जानकारी के अनुसार ऐसा ट्वीट, जो उन्होंने किया ही नहीं, क्योंकि करीब 7 साल पहले वो एक्स (ट्विटर) को छोड़ चुके हैं। हाल ही में वह एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आए, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल करना शुरु कर दिया। अब इस मामले पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी हैं। बता दें कि सोनू नाराजगी जाहिर कि हैं कि किसी ने सोशल मीडिया पर उनका नाम लेकर राजनीतिक टिप्पणी की, जिसकी वजह से उनको लोगों ने ट्रोल करना शुरू किया।
क्या था इस ट्वीट में?
बता दें कि इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!’ वेरिफाइड अकाउंट से किए गए इस ट्वीट को देखने के बाद कई यूजर्स ने सिंगर सोनू निगम को निशाने पर ले लिया था।
ट्वीट को देख भड़के सोनू निगम…
इस ट्वीट को देखने के बाद सोनू निगम ने कहा ‘मुझे हैरानी होती है कि समाचार चैनलों सहित जिन लोगों ने उसे मेरे लिए गलत समझा, उन्होंने उस एक्स के अकाउंट की डिटेल्स को पढ़कर बुनियादी समझदारी की जांच क्यों नहीं की। सोनू ने कहा कि ‘यह बिल्कुल उसी तरह की गंदगी है जिसने मुझे सात साल पहले ट्विटर छोड़ने के लिए मजबूर किया था। मैं कोई सनसनीखेज राजनीतिक टिप्पणी करने में विश्वास नहीं करता और मैं केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित करता हूं। यह घटना न केवल मेरे लिए, बल्कि मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए भी चिंताजनक है।’