Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अरुण बाली, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, शोक की लहर

नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अरुण बाली, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, शोक की लहर

Share this:

Bollywood news : भारतीय सिनेमा जगत के लिए बुरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अरुण बाली का शुक्रवार की सुबह करीब 4:30 बजे निधन हो गया। बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ छोटे पर्दे पर धूम मचाने वाले अरुण बाली 79 वर्ष के थे। वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।

न्यूरोमस्कुलर रोग से ग्रसित थे बाली

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी अरुण बाली के निधन की खबर की पुष्टि की है। बाली न्यूरोमस्कुलर मायस्थीनिया ग्रैविस नामक बीमारी से पीड़ित थे। इलाज के लिए उन्हें हीरानंदानी हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया था। हालांकि उनका निधन किस कारण से हुआ है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

टीवी सीरियलों में चलती थी अरुण बाली की धाक

अभिनेता अरुण बाली ने छोटे पर्दे यानी टेलीविजन की दुनिया  में अपने अलग-अलग किरदारों से खूब नाम कमाया। उन्होंने ‘नीम का पेड़’, ‘दस्तूर’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चांद’,‘द ग्रेट मराठा’, ‘शक्तिमान’, ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे मशहूर और पसंदीदा सीरियलों में काम किया था।

बॉलीवुड की इन फिल्मों में किया था अभिनय

चर्चित अभिनेता अरुण बाली बॉलीवुड फिल्मों के भी काफी पसंद किए जाते थे। उन्होंने बॉलीवुड के तमाम बड़े कलाकारों के साथ फिल्मों में अभिनय किया।  उन्होंने ‘सौगंध’, ‘यलगार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘खलनायक’, ‘राम जाने’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘सत्या’, ‘शिकारी’, ‘हे राम’, ‘आंखें’, ‘जमीन’, ‘अरमान’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘बर्फी’, ‘ओह माय गॉड’, ‘पीके’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘बागी’, ‘केदारनाथ’, ‘पानीपत’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया था।

Share this: