National News Update, Kochi, Bomb In Flight Information, Emergency Landing : सोमवार को कोच्चि से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। फ्लाइट में सवार कुल 139 यात्रियों को विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद तुरंत कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार दिया गया। जानकारी के अनुसार, विमान संख्या 6E6482 वाली फ्लाइट सुबह 10.30 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने जा रही थी कि तभी ये धमकी मिली।
तुरंत बुलाई गई स्पेशल जांच टीम
प्रोटोकॉल के अनुसार, हवाई अड्डे के निदेशक की अध्यक्षता में बम होने के खतरे का मूल्यांकन करने के लिए खास टीम बुलाई गई। इसके बाद CISF त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी), बम निरोधक दस्ता, राज्य पुलिस, विमान बचाव और अग्निशमन (एआरएफएफ) को बुलाकर बाकी की कार्रवाई की गई।
सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों के सामान की दोबारा जांच की
सुरक्षा कर्मियों ने इसके बाद लोगों के सामान की दोबारा जांच भी की। इस पूरी प्रक्रिया को दोपहर एक बजे तक पूरा किया गया। हालांकि, सामान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बाद में फ्लाइट दोपहर 2.24 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना हुई। इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इंटरनेट कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।