National News Update, Manipur, Imphal, Vidhan sabha Session Boycott By 10 MLA Including 2 Ministers : 4 महीने से चल रही हिंसा के बीच आज यानी 29 अगस्त को मणिपुर विधानसभा का एक दिन के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है। मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय में 120 दिनों से जारी हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच राज्य सरकार की मांग पर विधानसभा का एक दिन का सेशन हो रहा।
21 अगस्त को कम ने की थी सिफारिश
CM एन बीरेन सिंह ने 21 अगस्त को राज्यपाल अनुसुइया उइके को सत्र शुरू करने की सिफारिश की थी। 22 अगस्त को राजभवन ने अधिसूचना जारी कर दी। संविधान के आर्टिकल 174 (1) के मुताबिक, किसी भी सदन में दो सत्रों में छह महीने से ज्यादा का गैप नहीं होना चाहिए। मणिपुर में पिछला सत्र मार्च में हुआ था। ऐसे में छह महीने की डेडलाइन सितंबर में खत्म हो रही थी।
इन दो मंत्रियों सहित 10 MLA नेक्षकी बहिष्कार की घोषणा
सेशन का दो मंत्रियों समेत 10 विधायकों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए बहिष्कार की घोषणा की है। ये सभी आदिवासी कुकी समुदाय से आते हैं। इनमें एलएम खौटे, नगुर्सांगलुर सनाटे, लेटपाओ हाओकिप, लेटजमंग हाओकिप, पाओलीनलाल हाओकिप, वुंगजागिन वाल्टे, हाओखोलेट किपगेन (निर्दलीय), किम्नेओ हाओकिप हैंगशिंग (KPA), चिनलुंगथांग (KPA) के विधायक हैं।