Security lapse of Sangh chief Mohan Bhagwat in Indore, young man reached platform with Bullet motorcycl, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Indore news :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान इंदौर में उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। सरसंघचालक डॉ. भागवत शुक्रवार रात इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान यहां एक युवक बुलेट मोटर साइकिल लेकर प्लेटफार्म तक पहुंच गया। बुलेट में लगे मॉडिफाई साइलेंसर से गोलियों जैसी आवाज सुनाई पड़ी, तो पुलिस अलर्ट हो गयी। पुलिस ने तुरंत युवक को गिरफ्तार किया। घटनाक्रम इतनी तेजी से हुआ कि अधिकारी भी हैरान रह गये। हालांकि, युवक की तलाशी में पुलिस को कुछ नहीं मिला।
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को खंडवा जिले ओंकारेश्वर से इंदौर पहुंचे थे। इंदौर रेलवे स्टेशन से उन्हें गांधीनगर ट्रेन से रवाना होना था। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे। डॉ. भागवत रात में इंदौर से रवाना होने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे, तभी एक नम्बर प्लेटफार्म पर एक युवक बुलेट लेकर आ गया। मॉडिफाई साइलेंसर लगा होने के कारण बुलेट से पटाखों और गोलियों की आवाज आ रही थी। जैसे ही बुलेट चालक ने आगे बढ़ने की कोशिश की, पुलिसकर्मी अलर्ट हो गये। पुलिस ने स्टंट दिखा रहे युवक को हिरासत में ले लिया। उसके विरुद्ध जीआरपी थाना में केस दर्ज किया है।