In this way, what is the motive behind the bomb blast threats, the hospital and the airport…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : देश की राजधानी दिल्ली में चंद दिन पहले स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी देने का ईमेल मिला था। अब दो अलग-अलग अस्पतालों को ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऐसी धमकियों के पीछे के मकसद को समझना जरूरी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को इसकी सूचना दी है, जिसके बाद पुलिस की टीमें बम स्क्वाड और दमकल विभाग के साथ अस्पताल पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान चला रही है। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में बम की धमकी वाला ईमेल भेजा गया है।
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को उड़ने की ईमेल से मिली धमकी
बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल के अलावा IGI एयरपोर्ट को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। दिल्ली फायर सर्विस ने इस बात की जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा अभी कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आयी है। इन अस्पतालों से पहले दिल्ली और एनसीआर के इलाकों के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। 1 मई को 150 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल भेजा गया था, जिसके बाद पुलिस की कई टीमों ने स्कूल परिसर की तलाशी ली थी। हालांकि, स्कूल में तलाशी ले रही टीम को कुछ भी नहीं मिला था। स्कूलों को भेजा गया ईमेल रूस से भेजा गया था। मई से पहले फरवरी में भी स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली थीं। इन धमकियों के पीछे का मकसद भय का माहौल पैदा करना है।