Gujarat Update News, Tapi Bridge Collapsed Before Inauguration : बुधवार को गुजरात के तापी जिले के व्यारा सब-डिवीजन में मायापुर और देगामा गांवों को जोड़ने वाला पुल देखते ही देखते धराशायी हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुल के उद्घाटन से पहले ढह जाने से खलबली मच गई। पुल के गिरने से कम से कम 15 गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
अधिकारियों के साथ इंजीनियर ने की जांच
सरकारी अधिकारियों के साथ ही कार्यपालक अभियंता नीरव राठौड़ भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुल गिरने के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के सही कारणों का पता करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।
गांव वालों ने लगाया निर्माण कार्य में धांधली का आरोप
पुल का निर्माण 2021 में दो करोड़ रुपए की लागत से शुरू हुआ था। पुल के गिरने के बाद स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य में धांधली के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल में खराब गुणवत्ता की सामग्री लगाई गई, जिसके कारण ब्रिज गिर गया। पुल के गिरने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दूसरी तरफ पुल गिरने के बाद ग्रामीणों और कॉन्ट्रैक्टर के बीच तीखी बहस भी हुई।