National News Update, Take Broadband Service Easily, Know About Airtel Broadband Plan : यह सही है कि आज के समय में महंगाई को देखते हुए हर किसी को घर में Broadband लगवाना बड़ा कठिन है। बहुत लोग तो महीनों प्लान कर के मोटी रकम जमा करते हैं, तब कहीं जाकर Broadband लगवाते हैं। इसी चिंता को देखते हुए Airtel के पास आपके लिए एक बेहद खास प्लान है। अब प्रति माह ₹199 में आप ब्रॉडबैंड का मजा ले सकेंगे।
Airtel Rs 199 Broadband Plan
एयरटेल के 199 रुपये ब्रॉडबैंड स्टैंडबाय प्लान में ग्राहकों को 10 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है जो 3300GB है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। कॉलिंग के लिए एक फ्री फिक्स्ड लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है, लेकिन लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहकों को खुद खरीदना होगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान के लिए आपको एकमुश्त 5 महीने का पेमेंट करना होगा, जो कि 1674 रुपये होता है। इसमें राशि 18% टैक्स और 500 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज भी शामिल है। इस प्लान में ग्राहकों को राउटर फ्री मिलता है।
Airtel Rs 399 Broadband Plan
एयरटेल का दूसरा स्टैंडबाय प्लान 399 रुपये का है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड डेटा (3300GB) के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। कॉलिंग के लिए एक फ्री फिक्स्ड लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है, लेकिन लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहकों को खुद खरीदना होगा। इस प्लान में भी फ्री राउटर शामिल है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान को भी आपको पूरे 5 महीने के लिए खरीदना होगा और एकमुश्त 3000 रुपये का भुगतान करना होगा। इस राशि में 18% टैक्स के साथ 500 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज शामिल है। प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं, जिसमें Free Xstream Box और 350+ TV चैनल शामिल है। यानी इस प्लान में आपको ब्रॉडबैंड के साथ DTH का भी फायदा मिल रहा है।