Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कुलविंदर के साथ मत खड़ा होइए भाई, नहीं तो कंगना की इस आलोचना का वार…

कुलविंदर के साथ मत खड़ा होइए भाई, नहीं तो कंगना की इस आलोचना का वार…

Share this:

Brother, don’t stand with Kulwinder, otherwise Kangana will face this criticism…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अब एक्ट्रेस से भाजपा सांसद बन चुकी हैं। यह दुखद है कि शुक्रवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की कांस्टेबल कुलविंदर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था। कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने दावा किया कि वह 2020 के किसान आंदोलन के दौरान कंगना की टिप्‍पणियों से आहत थीं। कंगना ने अपने एक्‍स अकाउंट से एक पोस्‍ट शेयर की और उसमें उन्‍होंने थप्‍पड़ मारने की घटना का समर्थन करने वाले लोगों को जवाब दिया है। कंगना ने एक्स अकाउंट पर लिखा, ”हर बलात्कारी, हत्यारे और चोर के पास अपराध करने का भावनात्मक, शारीरिक, मानसिक और आर्थिक कारण होता है। कोई भी अपराध बिना कारण के नहीं होता, फिर भी उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है।”

जरा ध्यान से देखिए

उन्होंने लिखा, ”अगर आप देश के सभी कानूनों का उल्लंघन करके अपराधी के अपराध करने की भावना से जुड़ रहे हैं और इसे सही मान रहे हैं कि कोई दूसरे के इंटीमेट जोन में घुसे, उनके अनुमति के बिना उनके शरीर को छुए और उनका शोषण करे, तो आप फिर बलात्कार या हत्या करने वाले को भी सही मानते हैं। आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्ति को ध्यान से देखना चाहिए।”

कड़वा और बोझिल हो जाएगा जीवन

कंगना यहीं नहीं रुकीं। उन्‍होंने आगे लिखा, “मेरा सुझाव है कि प्लीज योगा और मेडिटेशन करें। वरना जीवन कड़वा और बोझिल महसूस होने लगेगा। कृपया इतनी नफरत और ईर्ष्या न रखें, अपने आप को आजाद करें।” कंगना रनौत को सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल ने उस वक्‍त थप्पड़ मार दिया था, जब वह नवनिर्वाचित भाजपा सांसदों की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली जा रही थीं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया था। एक वीडियो में मंडी सांसद को सिक्‍योरिटी चैक पॉइंट तक ले जाते देखा जा सकता है, जहां पर यह घटना हुई थी। कंगना जैसे ही वहां पर पहुंचती है तो बहस छिड़ जाती है और उन्‍हें वहां से ले जाया जाता है। हालांकि वीडियो में कथित थप्पड़ मारते नहीं दिखाया गया है।

Share this: