Brother, stay away from such controversial words, elections will come and go, but the mutual relationship between voters…, TMC MLA Himayu Kabir said – I will throw all Hindus in the Ganga river in 2 hours.Murshidabad news, Murshidabad update, Bengal news, Bengal update, Kolkata news, Kolkata update, election 2024, TMC MLA Humayun Kabir : अगर वाकई चुनाव लोकतंत्र का पर्व है, तो इस पर्व को प्रदूषित होने से बचाना सभी राजनीतिक दलों का फर्ज है। फर्ज है तो इससे किसी भी राजनीतिक दल को कोई मतलब नहीं, ऐसा लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के पहले नेताओं के बयान में झलक रहा है। ताजा मामला चुनाव में हिंसा को लेकर चर्चित पश्चिम बंगाल से सामने आया है।
हिंदुओं को धमकी देने की खतरनाक मानसिकता
चुनाव प्रचार के दौरान TMC विधायक हुमायूं कबीर के बोल धार्मिक आधार पर समाज को विभाजित करने की खतरनाक मानसिकता की ओर संकेत करते हैं। हुमायूं कबीर ने हिंदुओं को धमकी देते हुए कहा है कि हिंदुओं को गंगा में बहा देंगे। भरतपुर विधानसभा सीट से हुमायूं कबीर विधायक हैं, जो कि मुर्शिदाबाद जिले के तहत आता है। साथ ही ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सदस्य हैं। जान लें कि हुमायूं कबीर TMC के बहरमपुर सीट से उम्मीदवार क्रिकेटर यूसुफ पठान के लिए भी चुनाव प्रचार किया था।
आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं कबीर
बता दें कि हुमायूं कबीर IPS ऑफिसर रह चुके हैं। साल 2003 में पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस सेवा के माध्यम से आईपीएस में शामिल हुए। साल फरवरी 2021 में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में कालना में एक पार्टी रैली में कबीर IPS ऑफिसर से त्यागपत्र देकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। उन्हें अपने पैतृक शहर डेबरा से चुनाव लड़ने का टिकट मिला। उन्होंने 2 मई 2021 को सीट जीती। फिलहाल हुमायूं कबीर TMC के टिकट पर भरतपुर से विधायक हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हुमायूं कबीर हिंदुओं को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है। यह फेक भी हो सकता है, लेकिन लोगों के बीच इसका प्रसारित होना खतरनाक है। इस वीडियो में TMC विधायक हुमायूं कबीर एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। रैली को संबोधित करते हुए हुमायूं कबीर ने कहा कि तुम लोग (हिंदू) मुर्शिदाबाद में 30 फीसदी हो और हम लोग 70 फीसदी हैं। यहां पर तुम काजीपाड़ा का मस्जिद तोड़ोगे। बाकी मुसलमान हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहेंगे, यह कभी नहीं होगा। BJP को मैं यह बता देना चाहता हूं कि यह कभी भी नहीं होगा। 2 घंटे के अंदर ही भागीरथी नदी में बहा न सके तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।
भाजपा की सामने आई प्रतिक्रिया
विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर बीजेपी ने हमला किया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, “TMC का एक विधायक कह रहा है कि हम हिंदुओं को गंगा में बहा देंगे। हकीकत यह है कि हिंदू धर्म के समूल नाश की बात हो रही है।” हिंदुओं के प्रति नफरत को आगे ले जाया जा रहा है। कुछ लोग देश में हिंसा का आह्वान कर रहे हैं। लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हिंदू समुदाय को वोट करके ऐसे लोगों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देना होगा।