Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bumper Earning : बंपर कमाई से बम बम हो गया भारतीय रेलवे, इस तरह…

Bumper Earning : बंपर कमाई से बम बम हो गया भारतीय रेलवे, इस तरह…

Share this:

National News Update, New Delhi, Railways Earning Increased Fastly In Goods Carrying, Know Facts : ट्रेनों को मेंटेन करने और यात्रियों की सुविधाओं पर भारतीय रेलवे बड़ी राशि खर्च करता है। यात्रियों के भाड़े के अलावा माल ढुलाई से भी उसकी कमाई होती है। अन्य साधन तो हैं ही। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, मई 2023 में माल ढुलाई की बंपर कमाई से रेलवे बमबम हो गया है। आंकड़ों के अनुसार रेलवे ने मई 2023 में 134 मीट्रिक टन माल की ढुलाई की, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक है। माल ढुलाई के रेवेन्यू में 4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। अप्रैल-मई में माल ढुलाई के आंकड़े सालाना आधार पर 3 प्रतिशत सुधर गए हैं।

पिछले साल हुई थी 131.50 टन माल की ढुलाई

रेलवे ने मई 2023 में 134 मीट्रिक टन माल की ढुलाई की, पिछले वर्ष मई महीने में 131.50 मीट्रिक टन की माल ढुलाई हुई थी. पिछले वर्ष की तुलना में माल की ढुलाई में लगभग 2 प्रतिशत का सुधार हुआ है. मई 2022 में माल ढुलाई से 14083.86 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था, जबकि मई 2023 में यह लगभग चार प्रतिशत बढ़कर 14641.83 करोड़ रुपये हो गया।

सबसे ज्यादा कोयले की ढुलाई

मई 2023 में भारतीय रेलवे ने 65.89 मिलियन टन कोयला, 15.23 मिलियन टन लौह अयस्क, 13.20 मिलियन टन सीमेंट की माल ढुलाई की. इसके अतिरिक्त बाकी अन्य वस्तुओं में 10.96 मिलियन टन, कंटेनरों में 6.79 मिलियन टन, उर्वरक में 4.89 मिलियन टन, खाद्यान्न में 4.85 मिलियन टन और खनिज तेल में 4.23 मिलियन टन माल की ढुलाई की है।

Share this: