Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

तेज रफ्तार के कारण मालदा में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 12 की हालत गंभीर

तेज रफ्तार के कारण मालदा में स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 12 की हालत गंभीर

Share this:

WEST BANGAL NEWS : पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत इंग्लिश बाजार में केंद्रीय विद्यालय की बस शनिवार को पलट गई। इसमें स्कूली बच्चे सवार थे जिनमें से 15 घायल हो गए हैं। इनमें से भी 12 की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे के करीब इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के पास मालदा मानिकचक स्टेट सड़क पर अचानक तेज रफ्तार की वजह से बस पलट गई। 

बस में 72 बच्चे सवार थे

 जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर जा पहुंची। पलटी हुई बस को सीधा किया गया और बच्चों को सुरक्षित निकाला गया है। घटना के बाद बच्चों के परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस और स्कूल प्रबंधन की तत्परता से तुरंत सभी को मालदा जिला अस्पताल में ले जाया गया है। डीएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और घातक वाहन के चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने की गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Share this: