Andhra Pradesh News Update, Prakasam, Bus Fell Into Canal Sagar, 7 Persons Died, 30 Injured : सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि में आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दर्शी के पास बारातियों की बस चलते चलते अचानक सागर नहर में गिर गई। इस घटना में सात लोगों की जान चली गई। 30 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब बस पोडिली से काकीनाडा जा रही थी। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 35 से 40 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।
ड्राइवर को नींद आने की आशंका
शादी के रिसेप्शन के लिए काकीनाडा जाने के लिए शादी की पार्टी ने एक आरटीसी बस किराए पर ली थी। आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर के नींद में होने के कारण यह हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान गांव पोडिली के अब्दुल अजीज (65), अब्दुल हानी (60), शेख रमीज (48), मुल्ला नूरजहां (58), मुल्ला जानी बेगम (65), शेख शबीना (35), शेख हीना (6) के रूप में की गई है। इस सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने पीड़ित परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का आदेश दिया।