केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को बिहार से राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा कर दी है। आयोग ने 30 मई को इस सीट पर मतदान की तिथि तय की है। आयोग ने गुरुवार को बिहार से उच्च सदन की एक सीट पर उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि इसके लिए 12 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी।
19 मई तक प्रत्याशी कर सकेंगे नामांकन
इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तारीख 19 मई है। नामांकन पत्रों की जांच 20 मई को की जाएगी और 23 मई नाम वापसी की अंतिम तारीख तय की गई है। आयोग ने बताया कि 30 मई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और इसी दिन शाम 5 बजे मतपत्रों की गणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि डॉ महेन्द्र प्रसाद के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।