Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जीवन भर का गम दे गया ऑनलाइन ऑर्डर का केक, बर्थडे मना रही बच्ची की हुई मौत

जीवन भर का गम दे गया ऑनलाइन ऑर्डर का केक, बर्थडे मना रही बच्ची की हुई मौत

Share this:

Cake ordered online gave lifelong sorrow, girl celebrating her birthday died, Panjab news, patiyala news : चंडीगढ़ के पटियाला से एक दुखद खबर है। यहां 10 वर्षीय एक बच्ची के जन्मदिन की खुशियां तब मातम में बदल गईं, जब कथित तौर पर ऑनलाइन ऑर्डर किया गया केक खाने के एक दिन बाद उसकी मौत हो गई। बहरहाल, लड़की के परिवार वालों की शिकायत पर भारतीय दंड विधान की धारा 273 और 304-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।  आरोप लगाया गया है कि जन्मदिन का केक खाने के बाद लड़की की मौत हो गई। केक खाकर परिवार के अन्य सदस्य भी बीमार पड़ गए। 

पुलिस को बिसरा रिपोर्ट व परिवार को न्याय का इंतज़ार

बहरहाल, मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पुलिस विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बेकरी के मालिक के खिलाफ ‘लापरवाही से मौत का कारण बनने और विषाक्त भोजन सप्लाई करने’ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। लड़की के जन्मदिन समारोह के लिए 24 मार्च को केक ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था। परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें प्रारंभिक उपचार मिला, लेकिन 10 वर्षीय लड़की को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेकरी का नाम और स्थान अज्ञात है, लेकिन पीड़ित परिवार ने इसके संचालन और उत्पादों की गुणवत्ता की गहन जांच की मांग की है।

दुखद कहानी, मृतका के दादा की जुबानी

मृतका के दादा रुंधे गले से कहते हैं इस अभागे परिवार ने 24 मार्च की शाम करीब छह बजे ऑनलाइन केक ऑर्डर किया था। रात करीब 11 बजे पूरा परिवार बीमार पड़ गया। घर की दो बेटियों को उल्टियां होने लगीं। उस वक्त घर पर पांच लोग थे। सबसे छोटी बेटी की जान बच गई, क्योंकि उसने केक उल्टी कर दी थी, लेकिन हमने दूसरी लड़की को खो दिया। बिल की कॉपी में पटियाला में पंजीकृत ‘केक कान्हा’ के जिस पते का उल्लेख है, वहां इस नाम की कोई दुकान नहीं है। पुलिस को शक है कि बेकरी क्लाउड किचन है। इसके अतिरिक्त, जोमैटो के एक अन्य रसीद चालान में बिलिंग अमृतसर से की गई है, न कि पटियाला से। हालांकि, फूड डिलीवरी ऐप द्वारा जारी रसीद की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी है।

Share this: