Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Car For Your Choice : फूल की तरह आप की पसंद को खिला देगी यह कार…

Car For Your Choice : फूल की तरह आप की पसंद को खिला देगी यह कार…

Share this:

National News Update, Car Market, New Model Of This SUV Car Bloom Your Like : कार बाजार में हर माह सैकड़ों नए नए मॉडल आते हैं। ग्राहकों की नई पसंद को ध्यान में रखकर एक कंपनियां कार्य बनाती हैं। भारतीय बाज़ार में दुनिया के नामी-गिरामी कंपनी किआ सेल्टॉस ने 2019 में एंट्री की थी। कंपनी ने इसे अपडेट करते हुए फेसलिफ्ट को रिफ्रेश मॉडल के रूप के तौर पर पेश किया है। यह एसयूवी 3 वेरिएंट्स – टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन में मिलेगी। यह है Kia Seltos Facelift का रिफ्रेश मॉडल। 

नए मॉडल में कई बदलाव

सेल्टॉस फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के कंपेरिज़न कई सारे बदलाव किए हैं। फ्रंट को काफी अग्रेसिव लुक दिया है। फ्रंट में टाइगर नोज़ ग्रिल, नया बंपर, ट्विक्ड हैडलाइट्स, नए एलईडी डीआरएलएस दिए हैं। एक्सटीरियर में भी काफी क्रोम ट्रीटमेंट भी मिलता है। रियर में दी गई क्नेक्टेड लाइट बार, टेलगेट और टेल लाइट्स इसे काफी अट्रैक्टिव बनाती हैं। सेलटॉस के टॉप वेरिएंट को स्पेशल मैट ग्रेफाइचट पेंट स्कीम दी है। इंटीरियर की बात करें तो इसकी खासियत इसमें दी कवर्ड डुअल-स्क्रीन सेटअप और इंफोटेनमेंट सिस्टम है। केबिन में आपको बड़ी 10.25 इंच स्क्रीन मिलने वाली है। वही इसमें दिए गए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर में मोड्स के हिसाब से लेआउट बदलने का ऑप्शन भी अवेलेबल है। 

वायरलेस एंड्राइड ऑटो

इतना ही नही इसमें आपको वॉयरलेस एंड्रॉइड ऑटो,ऐप्पल कारप्ले, हिंग्लिश वॉयस कमांडस्क्रीन ले-स्पिलट और ओटीए अपडेट जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। सेफ्टी को लिहाज से इसके टॉप वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, एक ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, 6 एयरबैग, चारों ओर डिस्क ब्रेक, ईएसपी का फीचर मिलेगा। फेसलिफ्ट में 3 इंजन ऑप्शन दिए हैं। इसमें दिए गए पुराने 1.4 जीडीआई मोटर-टी इंजन को रिप्लेस करते बड़ा और पावरफुल स्मार्टस्ट्रीम जी1.5 टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 160 पीएस और 253 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। 

253 एनएम का मजेदार आउटपुट

हालांकि इसके अलावा दो अन्य इंजन ऑप्शन- जी1.5 पेट्रोल और जी1.5 टी-जीडीआई  पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलेंगे। हाल ही में हमें इस गाड़ी को चलाने का मौका मिला। हमने इसके जीटी एक्स प्लस वेरिएंट को चलाया। इस वेरिएंट में जीटीएक्स+ पेट्रोल इंजन के साथ 7 डीसीटी  गियरबॉक्स दिया है, जिससे हमें 160 पीएस और 253 एनएम का मजेदार आउटपुट मिला। 

होली फीचर लोडिंग

इंजन के अलावा हमें कुछ चुनिंदा फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरुफ, 18 से ज्यादा सेगमेंट लीडिंग फीचर्स, मोड्स के अनुसार चेंज होने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर का लेआउट, ऑटो टच पर विंडो ओपन और 17 अदास  फीचर्स खास लगे। ओवरऑल यह गाड़ी फुली फीचर लोडेड है और इसके साथ हमारा इसके साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस काफी बेहतरीन और खास रहा।बता दें कि सेलटॉस फेसलिफ्ट की कीमत 10.90 लाख से लेकर 19.80 लाख तक जाती है, जबकि इसके टॉप स्पेक एक्सलाइन वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 20,000 रुपए ज़्यादा देने होंगे। यानि की इसके लिए 20 लाख रुपए देने होंगे।

Share this: