Maharashtra (महाराष्ट्र) में जारी लाउडस्पीकर विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। औरंगाबाद में रैली करने के बाद राज ठाकरे पर मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रशासन ने शर्तों के साथ ठाकरे को रैली की इजाजत दी थी। उन पर इन शर्तों के उल्लंघन का आरोप है। वहीं, 2008 के एक पुराने मामले में राज ठाकरे के खिलाफ पिछले महीने गैर जमानती वारंट जारी हुआ था, जिस पर अब तक एक्शन नहीं हुआ है। अब कोर्ट ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से कहा है कि वे राज ठाकरे को गिरफ्तार कर अदालत में हाजिर करें।
शिवसेना ने लांघी मर्यादा, मनसे को बताया बीजेपी की रखैल
लाउडस्पीकर विवाद को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गर्माई हुई है। शिवसेना ने मर्यादा को लांघते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को बीजेपी की रखैल तक करार दिया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र के संपादकीय में मंगलवार को लिखा कि 1 मई को मुंबई में बीजेपी की ‘बूस्टर डोज’ रैली शिवसेना को निशाना बनाने के लिए बनाई गई थी, जबकि बीजेपी की रखैल मनसे ने औरंगाबाद में अपनी रैली में शरद पवार को निशाना बनाया था।