Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मेडिकल कॉलेज में संक्रमित खून चढ़ाने का मामला :14 बच्चों में एचआईबी, हेपेटाइटिस की हुई पुष्टि

मेडिकल कॉलेज में संक्रमित खून चढ़ाने का मामला :14 बच्चों में एचआईबी, हेपेटाइटिस की हुई पुष्टि

Share this:

National news, National update, New Delhi news, new Delhi news, Kanpur news, medical College : यूपी के कानपुर में सरकारी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में संक्रमित खून चढ़ाये जाने से थैलेसीमिया पीड़ित एचआईवी पॉजिटिव आये हैं और दो लोगों में हेपेटाइटिस का संक्रमण पाया गया है। थैलेसीमिया विभाग की ओर से 180 रोगियों की स्क्रीनिंग की गयी। इनमें 14 मरीज ऐसे सामने आये हैं, जिनके अंदर हेपेटाइटिस बी, सी व एचआईबी की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल पर लगे आरोप को खारिज कर दिया। इस मामले में पूर्व सीएम और सपा विधायक अखिलेश यादव ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जांच के बाद सामने आया तथ्य

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के मुताबिक, कई प्राइवेट अस्पताल या अन्य जगहों से खून चढ़वाने के बाद कुछ बच्चों में इंफेक्शन हुआ, जिनकी वजह से इन्हें एचआईवी और हेपेटाइटिस बी, सी से संक्रमित होना पड़ा। इन बच्चों की खून की जांच लाला लाजपत राय (एलएलआर) अस्पताल में हुई, जिसके बाद इस बारे में पता चला। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि प्राइवेट हॉस्पिटल हो या कोई ब्लड बैंक, बिलकुल भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ब्लड सैंपल्स की अच्छे से जांच होनी चाहिए, ताकि इस तरीके की लापरवाही न हो पाये। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिये हैं। सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ बच्चों और उनके परिजनों के साथ खड़ी है। निजी लैब से खून चढ़ाने की बात शुरुआती जांच में सामने आयी है। बाकी विस्तृत रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर साधा निशाना

वहीं, विपक्ष की ओर से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मामला गम्भीर बताया है। अखिलेश यादव ने X पर लिखा कि उप्र में संक्रमित खून चढ़ाने से 14 बच्चों को एचआईबी और हेपेटाईटिस का संक्रमण होना बेहद गम्भीर बात है। इस लापरवाही की तत्काल जांच हो और इस तरह की घातक गलती की सख्त से सख्त सजा दी जाये।

Share this: