Breaking news, Case of sexual offense registered against former Karnataka Chief Minister Yeddyurappa, minor girl’s mother complains, Karnataka news, Bengaluru news : भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के विरुद्ध एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। लड़की की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस में यह मामला दर्ज किया है। बीएस येदियुरप्पा पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम और आईपीसी की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाये गये हैं।
येदुरप्पा ने आरोप को निराधार बताया
दर्ज मामले के अनुसार यह घटना कथित तौर पर विगत 2 फरवरी को हुई, जब मां और बेटी धोखाधड़ी के एक मामले में सहायता मांगने के लिए भाजपा नेता के पास गईं। इधर बीएफ येदियुरप्पा ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि यह आरोप निराधार है। मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। इनकार किया है और उन्हें “निराधार” बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को पुलिस आयुक्त के समक्ष रखा गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले एक महिला मेरे आवास पर आई थी। वह रोते हुए मुझे मदद मांग रही थी। उसके मामले को लेकर मैं पुलिस आयुक्त को खुद फोन भी किया था। इस बीच क्या हुआ मैं नहीं जानता। महिला मेरे खिलाफ अनाप-शनाप बोलने लगी।