West Bangal ssc news : एसएससी 9वीं वह 10वीं कक्षा के शिक्षक नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार प्रदीप सिंह को गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेशी के बाद एक सितम्बर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया। इससे पहले प्रदीप सिंह के साल्टलेक स्थित कार्यालय में सीबीआई ने छापेमारी की थी और वहां से कई अहम दस्तावेज बरामद किये गये थे। साल्टलेक के जीडी ब्लॉक अवस्थित मकान संख्या 253 में छापा मार कर सीबीआई ने गत बुधवार को न्यू टाउन से प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि प्रदीप सिंह भी एसएससी बहाली घोटाले में जुड़ा हुआ है। उसने शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर बहुत से लोगों से रुपया लेकर विभाग से जुड़े लोगों को पहुंचाया है। एसएससी घोटाले में की गयी छापेमारी में कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये गये हैं।
प्रदीप सिंह ही उम्मीदवारों से संपर्क करता था
सीबीआई कोर्ट में पेशी के दौरान गुरुवार को पीपी डीएन पांडेय ने कहा कि इससे पहले एसएससी मामले अशोक साहा वह शांति प्रसाद सिन्हा को गिरफ्तार किया गया था। एसपी सिन्हा के बयान के आधार पर सीबीआई प्रदीप सिंह तक पहुंची। बताया गया कि प्रदीप सिंह बिचौलिया था। नौकरी देने के नाम पर प्रदीप ही उम्मीदवारों से संपर्क करता था। प्रदीप के ईमेल आईडी का यूज करके ही सभी कार्य किये जाते थे। प्रदीप राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी का करीबी बताया जा रहा है। नाकतला स्थित उनके आवास पर प्रदीप अपने कंप्यूटर से नियुक्ति संबंधी कामकाज करता था।
कंप्यूटर से उम्मीदवारों के नाम और कई फोन नंबर मिले
अपने ही मेल आईडी से वह उम्मीदवारों से सभी तरह के कम्युनिकेशन करता था। उसके कम्प्यूटर से उम्मीदवारों की सूची के अलावा कई फोन नंबर बरामद किये गये हैं। पीपी ने कहा कि प्रदीप सिंह इस बड़े षड्यंत्र का अहम साझेदार है। पीपी की दलीलें सुनने के बाद जज शुभारति सरकार ने प्रदीप सिंह को 7 दिनाें की सीबीआई हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। वहीं कोर्ट से बाहर निकलने के बाद प्रदीप सिंह ने मीडिया को कहा कि मैं कुछ समझ भी नहीं पा रहा हूं कि मेरे साथ क्या हो रहा है।