West Bangal Kolkata news : मवेशी तस्करी मामले मैं सीबीआई ने दबिश बढ़ा दी है। इस क्रम में रविवार को सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के नेता अणुव्रत मंडल और उनकी बेटी सुकन्या मंडल के बेहद करीबी माने जाने वाले विद्युतवरण गायन के घर पर छापा मारा। बता दें कि रविवार दोपहर चार लोगों की टीम गायन के घर पहुंची। फिलहाल तलाशी ली जा रही है। अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद विद्युतवरण गायन का नाम सामने आया।
फरार बताया जा रहा विद्युत वरण
मिल रही जानकारी के अनुसार विद्युत वरण गायन से केवल अणुव्रत मंडल का ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी सुकन्या का भी घनिष्ठ संबंध हैं। सीबीआई ने रविवार को करीब साढ़े बारह बजे बोलपुर में विद्युतवरण गायन के घर पर छापा मारा। हालांकि इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है कि छापेमारी के दौरान विद्युतवरण घर पर थे या नहीं। अणुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद से ही विद्युत वरण फरार बताया जा रहा है। सीबीआई सूत्रों की मानें तो जिस घर में सीबीआई ने छापेमारी की उसके आसपास और जमीन है। अधिकारियों को उम्मीद है कि उनके घर की तलाशी से जांच के लिए जरूरी जानकारी मिल सकती है।
एक ट्रक ड्राइवर इतनी संपत्ति का मालिक कैसे बना
गौरतलब है कि विद्युतवरण ने काफी समय तक बोलपुर नगर पालिका में एक अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम किया है। विद्युत वरण एक ट्रक ड्राइवर था। 2011 में तृणमूल के सत्ता में आने के बाद उसे नगर पालिका में स्थायी नौकरी मिल गई। सीबीआई द्वारा अणुव्रत को गिरफ्तार करने के बाद, कंपनी के पहले निदेशक के रूप में सुकन्या का नाम सामने आया था, जबकी दूसरा नाम विद्युतवरण गायन का है। नगरपालिका की छोटी सी नौकरी से विद्युतवरण इतनी संपत्ति का मालिक कैसे बन गया? उसे इतनी सारी कंपनियों के निदेशक का पद कैसे मिला? सीबीआई इन सवालों का जवाब जानने के लिए विद्युतवरण की खोज कर रही है।