Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू हो जाएगा सीसीए

लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू हो जाएगा सीसीए

Share this:

CCA will be implemented in the country before Lok Sabha elections, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CCA) लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू हो जाएगा। इस बाबत उन्होंने कहा कि सीएए के विरुद्ध मुस्लिम भाइयों को गुमराह किया जा रहा है। उन्हें भड़काया जा रहा है। सीएए सिर्फ उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है, जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न का शिकार होने के बाद भारत आए हैं। यह कानून किसी की भारतीय नागरिकता छीनने के लिए नहीं है। ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 में उन्होंने कहा कि देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 सीटें और एनडीए को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी।

सीसीए नागरिकता छीनने का कानून नहीं, देने का है

अमित शाह ने कहा कि सीएए देश का एक अधिनियम है। इसे लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा। इसे लेकर किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। हमारे देश में अल्पसंख्यकों और विशेषकर मुस्लिम समुदाय को भड़काया जा रहा है। सीएए कानून किसी की नागरिकता नहीं छीन सकता, क्योंकि अधिनियम में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। सीएए बांग्लादेश और पाकिस्तान में सताए गए शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने के लिए एक कानून है।

भाजपा को फैमिली प्लानिंग में विश्वास है

गृह मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कोई भी सस्पेंस नहीं है। इस बात का एहसास  कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को भी हो गया है। कहा कि हमने निरस्त कर दिया है। इसलिए हमारा मानना है कि देश की जनता भाजपा को 370 सीटों और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटों का आशीर्वाद देगी। जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी), शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) और कुछ अन्य क्षेत्रीय दलों के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा को फैमिली प्लानिंग में विश्वास है। इसके साथ ही ये संकेत मिले हैं कि सत्तारूढ़ गठबंधन में और भी दल शामिल हो सकते हैं।

Share this: