Interim budget, 1 February 2024, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले 01 फरवरी, 2024 को संसद में पेश किया जानेवाला आगामी केन्द्रीय बजट एक नियमित बजट नहीं होगा, बल्कि केवल लेखानुदान होगा, इसलिए सरकार कोई बड़ी घोषणा नहीं करेगी। लेखानुदान एक अंतरिम बजट है, जिसके माध्यम से मौजूदा सरकार नयी सरकार के कार्यभार सम्भालने तक देश को चलाने के लिए आवश्यक व्यय के लिए संसद की मंजूरी मांगती है। दरअसल सीतारमण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीआईआई के ग्लोबल इकोनॉमिक पॉलिसी फोरम 2023 को सम्बोधित कर रही थीं।
कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी
यहां सीतारमण ने कहा, ‘एक फरवरी का बजट सिर्फ एक वोट आन अकाउंट है, अगली सरकार आने तक महज खर्चों को पूरा करनेवाला बजट होता है। इसलिए कोई बड़ी घोषणा नहीं होगी। अब आप को आम चुनाव उपरांत तक इंतजार करना होगा। सीतारमण ने वैश्विक आर्थिक नीति के सम्बन्ध में भी बात की और कहा कि विकास पर वैश्विक जुड़ाव की आवश्यकता है और ग्लोबल साउथ की चिंताओं पर गति बनाये रखना भी जरूरी है। ऊर्जा के ट्रांजिशन की लागत चिंतावाला विषय है और ग्लोबल साउथ के खिलाफ यूरोपीय संघ के कार्बन टैक्स मानदंड नैतिक रूप से अनुचित हैं। उन्होंने घोषणा की, कि 01 फरवरी को अंतरिम बजट सरकार लेकर आयेगी।