होम

वीडियो

वेब स्टोरी

केन्द्रीय जीएसटी एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

IMG 20240711 WA0012

Share this:

New Delhi news :  केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत के मामले में ओडिशा स्थित गंजम जिला के बरहामपुर में तैनात केन्द्रीय जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) एवं केन्द्रीय उत्पाद शुल्क अधीक्षक आरोपित मनोज कुमार सुबुधि को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने शिकायत के आधार पर आरोपित अधीक्षक के खिलाफ 09 जुलाई को मामला दर्ज किया था। सीबीआई प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई के मुताबिक आरोपित अधीक्षक मनोज कुमार सुबुधि पर आरोप है कि जीएसटी रिफंड करने के एवज में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये रिश्वत के तौर पर लिये। सीबीआई की टीम ने यह रकम लेते हुए आरोपित अधीक्षक को रंगेहाथों पकड़ लिया।

सीबीआई के मुताबिक शिकायतकर्ता ने पूर्व में आरोपित अधीक्षक से 1.77 लाख रुपये का जीएसटी रिफंड कराया था। आरोपित अधीक्षक ने शिकायतकर्ता से 03 लाख रुपये का एक अन्य जीएसटी रिफंड करवाने के नाम पर शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। सीबीआई ने शिकायतकर्ता से मांगी गयी कुल रिश्वत में से 15,000 रुपये की पहली किस्त स्वीकार करते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। सीबीआई की टीम ने आरोपित के बरहामपुर व भुवनेश्वर स्थित आवासीय एवं आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली, जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक इस मामले की जांच अभी जारी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates