केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र के जालना में 8 मई को शिवसेना पर जमकर निशाना साधा। महाविकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना की शादी भाजपा के साथ तय हुई थी, लेकिन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने धोखा दिया और दूसरों के साथ भाग गई। दानवे ने कहा कि शिवसेना ने हमें (भाजपा) मुख्यमंत्री पद के लिए छोड़ दिया। हमने इसे नहीं छोड़ा। यह लोगों को तय करना है कि वे भाजपा से भागे हैं या नहीं। इस दौरान चुटीले अंदाज में कहा कि शादी हमारे साथ तय की गई थी, लेकिन वे दूसरों के साथ भाग गए।
सत्ता के लिए छोड़ा बीजेपी का साथ
रावसाहेब दानवे ने सीएम ठाकरे की आलोचना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना को वोट दिया था, लेकिन आपने बगावत की और हमें सत्ता के लिए छोड़ कर कांग्रेस और एनसीपी के साथ चले गए। उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये आपके लिए अच्छे दिन हैं, लेकिन आपका शासन राज्य के 12 करोड़ लोगों के लिए बुरे दिन लेकर आया है।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रावसाहेब दानवे ने शिवसेना सांसद संजय राउत की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी चुनावों में शिवसेना को सत्ता से अलग कर देगी।