Delhi News : 6 जुलाई को केंद्रीय कैबिनेट में भाग लेने के बाद बीजेपी के मुख्तार अब्बास नकवी और जनता दल यूनाइटेड के आरसीपी सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। नकवी अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री थे, जबकि आरसीपी सिंह इस्पात मंत्री। दोनों का राज्यसभा कार्यकाल 7 जुलाई को खत्म हो रहा है। दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस्पात मंत्रालय और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
नकवी को बड़ी जिम्मेदारी की चल रही बात
नकवी को उपराष्ट्रपति कैंडिडेट बनाए जाने की चर्चा है। नकवी को भाजपा ने पिछले दिनों हुए राज्यसभा के चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाया था, तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी उन्हें किसी बड़ी भूमिका में लाना चाहती है। सूत्रों के हवाले से मीडिया को ऐसी जानकारी मिल रही है कि नकवी को NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का कैंडिडेट बनाया जा सकता है। नकवी अभी तक केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं, साथ ही वे राज्यसभा में भाजपा संसदीय दल के उपनेता भी थे।