Indian railway news : मुंबई (Mumbai) में गुरुवार की सुबह मध्य रेलवे के सिगनल सिस्टम में तकनीकी खराबी (technical problem) आने के कारण मध्य रेलवे की सेवा चरमरा गई है। इस कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिग्नल सिस्टम में अचानक तकनीकी खराबी आने से मध्य रेलवे की ट्रेनें 30 मिनट विलंब से चल रही हैं। इसका असर लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा है। इस बाबत मध्य रेलवे के प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए तकनीकी टीम काम में जुटी हुई है। जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
रेलवे स्टेशनों पर लगी है यात्रियों की भारी भीड़
मध्य रेलवे (Central railway) के मुंबई स्थित दादर रेलवे स्टेशन पर सिग्नल सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन की ओर आने जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। तकनीकी खराबी के कारण इस रूट पर चलने वाली अमूमन सभी गाड़ियां आधे घंटे विलंब से चल रही हैं। बता दें कि गुरुवार की सुबह से ही विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। लोगों को अपने गंतव्य की ओर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।