Central University Amendment Bill gets approval from Rajya Sabha, has already been passed by Lok Sabh,Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : राज्यसभा ने बुधवार को केन्द्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2023 को मंजूरी दे दी। इससे पहले यह विधेयक लोकसभा से भी पास हो चुका है। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज राज्यसभा में विधेयक पर जवाब देते हुए कहा कि जनजातीय समुदाय हमारे सरकार की प्राथमिकता है। इस विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय संस्थान का दर्जा हासिल होगा और यह सभी को जनजातीय विषयों पर विशेष अध्ययन व शोध का अवसर प्रदान करेगा। प्रधान ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य में और पहले ही विश्वविद्यालय खोलने के लिए तैयार थी, लेकिन तेलंगाना सरकार ने समय पर जमीन उपलब्ध नहीं करायी, इसलिए देरी हुई।
तेलंगाना में एक केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रावधान
उल्लेखनीय है कि इस विधेयक में तेलंगाना में एक केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रावधान किया गया है। इसमें केन्द्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 में संशोधन किया गया है। तेलंगाना में खोले जाने वाले इस विश्वविद्यालय का नाम ‘सम्मक्का सरक्का केन्द्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय’ रखा जायेगा। यह जनजातीय आबादी के लिए उच्च शिक्षा और अनुसंधान सुविधाओं के लिए स्थापित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस विधेयक पर 12 सदस्यों ने अपने विचार रखे।