National News Update, Maharashtra, Pune, ATS Chargesheet Against DRDO Scientist : महाराष्ट्र के एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) ने शनिवार को पाकिस्तानी एजेंट से खुफिया जानकारी शेयर करने वाले DRDO साइंटिस्ट प्रदीप कुरूलकर के खिलाफ पुणे की एक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। साइंटिस्ट पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी एजेंट को ब्रह्मोस और अग्नि जैसी इंडियन मिसाइल सिस्टम के बारे में जानकारी दी थी। प्रदीप कुरूलकर पुणे में एक DRDO लैब का डायरेक्टर था। उसे 3 मई को ऑफिशियल्स सीक्रेट्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। अभी वह न्यायिक हिरासत में है।
लड़की ने इस तरह की थी दोस्ती
ATS की चार्जशीट के मुताबिक, प्रदीप एक लड़की से वॉट्सऐप, वॉयस और वीडियो कॉल के जरिए बात करता था। लड़की अपना नाम जारा दासगुप्ता बताती थी और खुद को ब्रिटेन में काम करने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया। लड़की ने अश्लील मैसेज और वीडियो भेज कर साइंटिस्ट से दोस्ती की थी। चार्जशीट के मुताबिक, प्रदीप लड़की की खूबसूरती पर फिदा थे। जिसके चलते लड़की ने उनसे जो कुछ भी जानकारी मांगी, प्रदीप ने शेयर कर दी।