Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Chennai : मोदी सरकार ने चेन्नई के लिए बाढ़ प्रबंधन योजना को दी मंजूरी, 561 करोड़ होंगे खर्च

Chennai : मोदी सरकार ने चेन्नई के लिए बाढ़ प्रबंधन योजना को दी मंजूरी, 561 करोड़ होंगे खर्च

Share this:

Modi Sarkar, Chennai badh prabandhan Yojana, 561 karod honge kharch, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, Chennai news, Tamilnadu news : चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण चेन्नई में बाढ़ जैसे हालात हैं। इसी बीच केन्द्र सरकार ने चेन्नई के लिए देश की पहली बाढ़ प्रबंधन योजना को मंजूरी दी है। इस पर 561.29 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे, जिसमें से 500 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार देगी। गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बताया कि आगे बढ़कर समस्याओं का समाधान करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अप्रोच के तहत योजना को मंजूरी दी गयी है। राष्ट्रीय आपदा शमन कोष (एनडीएमएफ) के तहत चेन्नई बेसिन परियोजना के लिए एकीकृत शहरी बाढ़ प्रबंधन गतिविधियां संचालित की जायेंगी।

पिछले आठ वर्षों में यह तीसरी बाढ़

शाह ने लिखा, ‘चेन्नई भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है। पिछले आठ वर्षों में यह तीसरी बाढ़ है। महानगरीय शहरों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण अचानक बाढ़ आने की घटनाएं बढ़ रही हैं। यह शमन परियोजना चेन्नई को बाढ़ प्रतिरोधी बनाने में मदद करेगी। यह शहरी बाढ़ शमन प्रयासों की शृंखला में पहला है और शहरी बाढ़ प्रबंधन के लिए एक व्यापक ढांचा विकसित करने में मदद करेगा।

Share this: