Mumbai news : महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में ओबीसी-मराठा के बीच बढ़ रही दूरी को मिटाने के लिए वह सोमवार कोवरिष्ठ राकांपा नेता शरद पवार से मिले। शरद पवार ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे इस बारे में अगले दो दिनों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात करेंगे।
ये भी पढ़े:रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में आया अब बिहार कनेक्शन, आप भी जानिए..
छगन भुजबल शरद पवार से मिलने उनके सिलवर ओक निवास स्थान पर गये थे। करीब एक घंटे के इंतजार के बाद शरद पवार से छगन भुजबल की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई।
बाद में छगन भुजबल ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं आज शरद पवार से मिला। हालांकि, मैंने इसके लिए उनका समय नहीं लिया था। मैं केवल इतना जानता था कि वह घर पर थे। मैं वहां गया। उस समय वह सो रहे थे, क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। इसलिए मैंने डेढ़ घंटे तक इंतजार किया। इसके बाद मेरी शरद पवार से मुलाकात हुई और मैंने शरद पवार को मराठा-ओबीसी के बीच बढ़ती दूरी को कम करने के लिए चर्चा की।’ छगन भुजबल ने कहा कि शरद पवार ने साफ कहा, ‘मुझे मराठा नेता मनोज जारांगे और सीएम शिंदे के बीच हुई बातचीत का पता नहीं है।’ इसके बाद छगन भुजबल ने शरद पवार से सीएम शिंदे के साथ बातचीत करने और आगे की रणनीति तय करने का आग्रह किया।