Chhattisgarh (छत्तीसगढ) में बढ़ती गर्मी की वजह से सरगुजा और धमतरी के जंगलों में अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे भीषण रूप धारण कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हजारों हेक्टेयर जंगल तबाह हो गए हैं। इस पर काबू पाने में वन विभाग को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वनकर्मियों की हड़ताल चल रही है।
वन कर्मियों की चल रही हड़ताल
सरगुजा के संभागीय वन अधिकारी पंकज कमल ने बताया कि वन कर्मचारी संघ की हड़ताल से आग बुझाना मुश्किल हो रहा है। यदि जरूरत पड़ी तो हम पुलिस व होमगार्ड की मदद लेंगे। सरगुजा के उदयपुर में जंगलों में भीषण आग लग गई है। अब यह तेजी के साथ बढ़ रही है। क्षेत्र के सोन तराई, चकेरी, बासेन, घाटबर्रा, मरैया केदमा समेत कई गांवों में जंगल की आग ने रफ्तार पकड़ी ली है। हजारों हेक्टेयर जंगल दो दिन में जलकर खाक हो गए हैं। वनकर्मियों के मौके पर नहीं रहने से यह आग पूरे जंगल में विकराल रूप ले चुकी है।