Chhattisgarh (छत्तीसगढ़के) में बिलासपुर के रेलवे स्टोर में होलिका दहन के दिन 17 मार्च की देर रात 1 बजे अचानक भयंकर आग लगने से यहां रखा करोड़ों रुपये का एल्युमिनियम वायर जला गया। देखते ही देखते आग फैल गई और अंदर रखे एल्युमिनियम वायर के कई बंडल जल गए। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है है। फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलने के कुछ समय बाद मौके पर पहुंची। तब तक कई बंडल जल गए थे। फिर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
छुट्टी के कारण नहीं थे अनेक कर्मचारी
तारबाहर इलाके के रेलवे परिक्षेत्र में रेलवे का स्टोर है। यहां पर एल्युमिनियम वायर समेत कई सामान रखे जाते हैं। छुट्टी का दिन होने की वजह से बहुत सारे कर्मचारी नहीं थे। घटना के बाद तुरंत ही इस बात की जानकारी रेलवे के सीनियर अधिकारियों को दी गई। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।पता चल रहा है कि स्टोर में जितने अल्मुनियम के तार रखे गए थे, उसके सारे बंडल जल गए। एक बंडल की कीमत ₹800000 बताई जा रही है। रेलवे के अधिकारी इस बात का पता लगा रहे हैं कि कितने केबल वायर जले हैं। कितने की क्षति हुई है।