Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CHHATTISGARH : सुकमा में CRPF के 28 जवानों को फूड प्वाइजनिंग, सभी फील्ड अस्पताल में एडमिट, हालत…

CHHATTISGARH : सुकमा में CRPF के 28 जवानों को फूड प्वाइजनिंग, सभी फील्ड अस्पताल में एडमिट, हालत…

Share this:

Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) में सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 28 जवान फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं। सभी जवान CRPF की 150वीं बटालियन के ‘C’ कंपनी में पदस्थ हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 24 मार्च की रात कैंप में खाना खाने के बाद एकाएक अधिकांश जवानों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई थी। जवानों को पेट में दर्द, उल्टी जैसे लक्षण दिखने लगे, जिसके बाद सभी जवानों को CRPF के फील्ड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां सबका इलाज चल रहा है।

सभी जवान खतरे से बाहर

बताया जा रहा है कि कैंप में जवानों के लिए विशेष दावत थी। हर दिन की अपेक्षा अलग-अलग तरह के पकवान बनाए गए थे। आशंका जताई जा रही है कि कैंप में रात में खाना बनाने के लिए जिस सरसों तेल का इस्तेमाल किया गया था, वह पुराना था। उसे काफी दिन पहले कैंप में लाकर रखा गया था। फिलहाल CRPF के अफसर मामले की जांच कर रहे हैं। अफसरों ने कहा कि CRPF के डॉक्टर सभी बीमार जवानों का उपचार कर रहे हैं। सभी की स्थित ठीक है। बीमार सभी जवान खतरे से बाहर हैं।

Share this: