Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CHHATTISGARH : फ्लाईओवर स्काई वॉक पर चढ़ गया युवक,समझाते रहे लोग, अचानक कूद गया नीचे, जानिए क्यों…

CHHATTISGARH : फ्लाईओवर स्काई वॉक पर चढ़ गया युवक,समझाते रहे लोग, अचानक कूद गया नीचे, जानिए क्यों…

Share this:

Chhattisgarh (छत्‍तीसगढ़) की राजधानी रायपुर में 5 April को हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आंबेडकर अस्‍पताल के सामने फ्लाईओवर स्‍काई वाॅक पर एक युवक चढ़ गया। लोग उसे बार-बार समझाते रहे। मना करते रहे, पर वह नहीं माना और अचानक ऊपर से कूद गया। उसे मेकाहारा में भर्ती किया गया है। वह इलाज ठीक से नहीं करने की शिकायत कर रहा है। पुलिस के आला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहा था। वह फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को ऊपर चढ़ता देख ऊपर से कूद गया। युवक के नीचे कूदते ही लोगों ने चादर फैलाकर उसे पकड़ लिया था। युवक चादर पर ही गिरा। उसे हल्की चोट आई है।

मध्यप्रदेश के सतना का है युवक

अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 30 वर्षीय सत्यजीत, मध्यप्रदेश के सतना का रहने वाला है। उसे कुछ दिन पहले अस्पताल के वार्ड-8 में मिर्गी के उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। मंगलवार की सुबह वह यकायक स्काई वाक में चढ़कर कूद गया। जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार, युवक मंदिरहसौद में रहता था। बताया जा रहा है कि किसी पारिवारिक परेशानी और अपनी बीमारी के कारण उसने ये कदम उठाया।

Share this: