Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गुमला, लोहरदगा, खूंटी, रांची व सिमडेगा में की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गुमला, लोहरदगा, खूंटी, रांची व सिमडेगा में की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

Share this:

मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य : के. रवि कुमार, शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त लोकसभा निर्वाचन 2024 को सम्पन्न कराने में पदाधिकारी कार्य योजना बना कर करें काम  

Chief Electoral Officer reviewed election preparations in Gumla, Lohardaga, Khunti, Ranchi and Simdega, Breaking news, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update  : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष लोक सभा निर्वाचन 2024 को सम्पन्न कराने में पदाधिकारी कार्य योजना बना कर काम करें। निर्वाचन अवधि के दौरान विधि व्यवस्था संधारण में पूरी मुस्तैदी रखें। दुर्गम स्थानों पर अवस्थित मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टी एवं आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन की व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में सभी बूथों पर न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। बूथों पर पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत व्यवस्था होना अनिवार्य है। वह आज गुमला के समाहरणालय सभागार में गुमला, लोहरदगा, खूंटी, रांची एवं सिमडेगा जिले के पुलिस, सीआरपीएफ, वन विभाग एवं सम्बन्धित जिला प्रशासनों के  पदाधिकारियों के साथ इन जिलों में लोक सभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कर रहे थे।

उन्होंने समीक्षा के क्रम में इन जिलों के संवेदनशील मतदान केन्द्रों के लिए निर्वाचन से सम्बन्धित समुचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कहा सभी अनुमानित हैलिपैड को चिह्नित कर उनके सुदृढ़ीकरण का कार्य कर लें, ताकि पोलिंग पार्टी एवं इमरजेंसी सेवाओं में इनका इस्तेमाल हो सके। साथ ही, वन विभाग द्वारा पेड़ों की छटाई, स्मोक आदि की भी व्यवस्था कर लें। संवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ एवं पुलिस बल के  पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती का आकलन कर लें। 

बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ए.वी.होमकर द्वारा विशेष रूप से विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से की गयी तैयारी, स्वच्छ, भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों का अनुश्रवण आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। इसके अलावा रीलोकेटेड बूथों से सम्बन्धित मतदाताओं को समय पूर्व जागरूक करने से भी सम्बन्धित विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये। इसके साथ-साथ हथियार जब्ती,अवैध शराब एवं नशे की प्रतिबंधित सामग्रियों के आवागमन पर पूर्णतया रोक लगाते हुए अभियान चला कर इसे जब्त करने की प्रक्रिया को तेज किये जाने के निर्देश दिये गये।

इसके पूर्व रांची के बुंडू स्थित राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय जरिया एवं बेड़ो के मतदान केन्द्रों का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया, वहां के बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। ब्लॉक अवेरनेस ग्रुप के सदस्यों की सूची, बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का भी उन्होंने जायजा लिया। साथ ही, जिन मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव था उसे त्वरित रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिये। वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने भी गुमला के भरनो एवं जुरा स्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों पर स्थित मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया।

समीक्षा बैठक में राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ए. वी. होमकर, सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  संदीप सिंह, डीआईजी दक्षिणी छोटानागपुर रेंज, प्रमंडलीय आयुक्त, डीआईजी जगुआर, डीआईजी जंगल वारफेयर, डीआईजी सीआरपीएफ सहित गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा एवं लोहरदगा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक,जिला नोडल पुलिस अधीक्षक एवं सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित लोकसभा निर्वाचन से सम्बन्धित वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this: